प्रशांत मिश्रा

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की रेड चिलीज ने अमेरिकी प्रोड्यूसर जेसन ब्लम की कंपनी ब्लमहाउस प्रोडक्शन्स के साथ मिलकर नेटफ्लिक्स ऑरिजनल पर एक वेब सीरीज बनाई है। जिसका नाम है बेताल और इस वेब सीरीज ट्रेलर जारी कर दिया गया है।

शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज इन दिनों डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी वेब सीरीज रिलीज करने जा रही है। साल 2019 में शाहरुख खान ने बार्ड ऑफ ब्लड का निर्माण किया था जिसमें इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आए थे। इस बार वे एक हॉरर वेब सीरीज के साथ आ रहे हैं। शाहरुख खान की रेड चिलीज ने जेसन ब्लम की कंपनी ब्लमहाउस प्रोडक्शन्स के साथ मिल कर इस वेब सीरीज को बनाया है। अब यह देखना काफी दिलजस्प है कि यह सीरीज किसी होती है आपको बतादे की इसमें मुक्केबाज फिल्म के एक्टर विनीत कुमार सिंह लीड रोल में हैं। वेब सीरीज का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।

बेताल का ट्रेलर उसके टाइटल की तरह ही डरावना सा है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक गांव में ब्रिटिश इंडियन आर्मी ऑफिसर बेताल और उसकी रेडकोट जोंबीज की बटालियन ने तहलका मचा रखा है। इसी बीच इंडियन पुलिस फोर्स और आर्मी गांव वालों की मदद के लिए आगे आए हैं और भूतों से जंग की तैयारी करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले शायद ही किसी ने आर्मी और भूतों के बीच लडाई होते हुए देखा होगा। बेताल के ट्रेलर में कई ऐसे राज दबे नजर आ रहे हैं जोकि वेब सीरीज के रिलीज होने के बाद धीरे-घीरे खुलेंगे। ट्रेलर से साफ है कि लड़ाई बहुत बड़े पैमाने पर की जाएगी। ये हॉरर फिक्शनल वेब सीरीज दर्शकों को कितनी पसंद आती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर बेताल का ट्रेलर शेयर किया है। इस वेब सीरीज में विनीत कुमार के अलावा लिपिस्टिक अंडर माए बुर्का फेम अहाना भी हैं। इसके अलावा कास्ट में सेक्रेड गेम फेम एक्टर जितेंद्र जोशी, करीब करीब सिंगल फेम एक्टर सिद्धार्थ मेनन और फैशन फेम एक्ट्रेस सुचित्रा पिल्लई भी नजर आएंगी। ये वेब सीरीज 24 मई, 2020 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करी जाएगी। अब यह वेब सीरीज क्या कमाल करेगी यह तो वेब सीरीज के आने के बाद ही पता चलेगा ।

(लेखक दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र है)