न्यूज18 के खबर से पता चला है कि स्पिनर हरभजन सिंह ने निजी कारणों से आईपीएल के अगले एडिशन से हटने का फैसला किया है। हरभजन के आईपीएल में नहीं खेलने पर पिछले कुछ समय से कयास लगाए जा रहे थे जिस पर शुक्रवार को विराम लग गया।
पिछले हफ्ते रैना के टीम को छोड़कर भारत वापस लौटने की खबर से काफी हलचल हुई थी। जिसके बाद सीएसके टीम में मनमुटाव की कई अफवाहों को भी हवा मिली। हालांकि रैना ने हाल ही में दिए बयान में कहा कि वो निजी कारणों की वजह से अपने परिवार के पास लौटें हैं और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी या टीम मैनेजमेंट के साथ विवाद की खबरों को खारिज किया।