अरविंद केजरीवाल (स्त्रोत: ANI)

17 मई के बाद कोरोना वायरस लॉकडाउन में कितनी छूट मिलनी चाहिए, कितनी नहीं इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से सुझाव मांगे हैं। केजरीवाल ने कहा कि मुझे कल शाम 5 बजे तक सुझाव देकर बताए कि मेट्रो, बस चलाई जाए या नहीं। स्कूल, मार्केट को खोला जाए या नहीं। कितनी छूट देनी चाहिए। सुझाव के लिए 8800007722 पर व्हाट्सएप करे या 1031 पर फोन करके सुझाव रिकॉर्ड करे।

बता दें कि 17 मई को लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने वाला है। इससे पहले सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब सवा 6 घंटे तक बैठक की। प्रधानमंत्री ने 15 मई तक सभी राज्यों से ब्लूप्रिंट मांगा है। अब केजरीवाल ने इसी संबंध में दिल्ली की जनता से सुझाव मांग लिया है। हालांकि इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि यह कोई वोटिंग जैसी प्रक्रिया नहीं है। यह केवल सुझाव के तौर पर लिया जाएगा और इसे लेकर विशेषज्ञो की सलाह भी ली जाएगी।