दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब होने की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल को रविवार से बुखार और गले में खराश की शिकायत बताई गई है। मंगलवार को केजरीवाल का कोरोना टेस्ट होगा। तक तक सीएम कि कल दोपहर से सारी मीटिंग कैंसिल कर दी गई है। सीएम केजरीवाल ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
इस बीच देश में कोविड-19 के रिकॉर्ड 9,983 नये मामले सामने आने के बाद देशभर में संक्रमितों की कुल संख्या 2,56,611 पर पहुंच गई है जबकि संक्रमण के कारण 206 और मौतें होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 7,135 हो गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, भारत दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला पांचवां देश है।