शांभवी शुक्ला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर का दौरा करेंगे। गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज जाएंगे। यहां वह 500 बेड का बाल रोग संस्थान का निरीक्षण कर सकते हैं।

बीते दिन डीएम के विजयेंद्र पांडे और सीडीओ ने संस्थान और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया।इसके अलावा जिलाधिकारी और सीडीओ ने बाल रोग संस्थान के निर्माण कार्यो का जायजा भी लिया। साथ ही काम को तेजी से पूरा करने के निर्देश भी जारी किए।

वहीं शासन ने हॉस्पिटल बनाने में प्रयोग होने वाले सभी सामानों की सूची बीआरडी प्रशासन से तलब की है। जिससे कि सामान तुरंत उपलब्ध कराया जा सके। आशा है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह तक सभी सामान मिल जाएंगे।

मंगलवार को सीएम का दौरा होना है। ऐसे में तैयारियां पूरी हो, इसका खास ध्यान रखा जाए।वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस संस्थान को कोरोनावायरस तब्दील किया जाना है।यह अस्पताल लेवल तू और लेवल फ्री की सुविधाओं वाला होगा।

इन्हीं तैयारियों का निरीक्षण करने डीएम बाल रोग संस्थान पहुंचे थे। जहां उन्होंने निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर नाराजगी भी जताई। ऐसी जानकारी मिल रही है कि सीएम बीआरडी के बाल रोग संस्थान का निरीक्षण भी कर सकते हैं।