उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी के अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार कोशिशों में जुटे हुए हैं। इस बीच दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी मुंबई पहुंचे थे। मंगलवार को मुंबई पहुंचने के बाद देर शाम उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार से मुलाकात की। यही नहीं इस दौरान जाने-माने सिंगर कैलाश खेर भी सीएम योगी से मिलने के लिए पहुंचे।
इसी बीच सियासी हलचल भी मचने लगी शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि मैंने देखा योगी जी मुंबई में किसी फाइव स्टार होटल में अक्षय कुमार के साथ बैठे हैं शायद अक्षय जी आम की टोकरी लेकर गए होंगे।मुंबई की फिल्म सिटी को कोई यहां से ले जाने की बात अगर करता है तो पहले योगी जी यह बताएं कि नोएडा फिल्म सिटी की अभी क्या हालत है?