बुधवार 2 दिसंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो लाइव के माध्यम से किसानों के चल रहे आंदोलन के बारे में बात की। उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि कल पंजाब के मुख्यमंत्री ने मुझपर आरोप लगाए कि दिल्ली में मैंने ये काले कानून पास कर दिए। इतने नाजुक मौके पर भी इतनी गिरी हुई राजनीति कैप्टन साहब कैसे कर सकते हैं! साथ ही उन्होंने कहा कि ये केंद्र के कानून हैं और जिस दिन राष्ट्रपति के हस्ताक्षर इन पर हुए थे ये उसी दिन से देश में लागू हो गए थे कैप्टन साहब के आरोप के पीछे का कारण यह है कि हमने दिल्ली के नौ स्टेडियमों को जेलों में तब्दील नहीं होने दिया। केंद्र की योजना किसानों को इन स्टेडियमों में रखने की थी। वे मुझे परेशान कर रहे हैं क्योंकि मैंने उन्हें जेल बनाने की अनुमति नहीं दी थी।
गौरतलब है कि आज 7 दिनों से पंजाब हरियाणा व अन्य राज्यो के किसान कृषि कानून का विरोध कर रहे है हालाँकि दिल्ली सरकार द्वारा किसानों को हर सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है परंतु किसान अभी भी बड़ी संख्या में सिंघु बॉर्डर व टिकरी बॉर्डर पर ही अड़े हुए है।