मसाला ब्रांड एमडीएच (MDH) के मालिक धर्मपाल गुलाटी का आज सुबह निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के माता चंदन देवी हॉस्पिटल में सुबह 5:38 बजे अंतिम सांस ली। वह 98 साल के थे। मिली जानकारी के अनुसार उनका पिछले 3 हफ्तों से दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। गुरुवार सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्होंने सुबह 5:38 बजे अंतिम सांस ली।
महाशय धर्मपाल गुलाटी के निधन पर पीएम मोदी से लेकर देश की कई बड़ी हस्तियों ने शोक जताया है। भारत और दुनिया के लिए महाशय धर्मपाल गुलाटी कोई आम शख्स नहीं थे। महाशय धर्मपाल गुलाटी ने जिस तरह से एक छोटी सी शुरुआत कर अपने मसाले को देश के घर-घर पहुँचाया, उसकी मिसालें दी आगे भी दी जाती रहेंगी। जिस एमडीएच मसाले को उन्होंने घर-घर पहुँचाया, उसका पूरा नाम ‘महाशियन दि हट्टी’ है।