कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम एकलौते ऐसे देश हैं जहां कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है। यह लॉकडाउन फेल होने के कारण हुआ है। हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि सरकार के पास प्लान बी क्या है? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों की बात कही थी, आज 60 दिन हो गए हैं लेकिन हम इकलौते ऐसे देश हैं जहां वायरस तेजी से बढ़ रहा है। लॉकडाउन पूरी तरह से फेल हुआ है।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि जिन प्रदेशों में हमारी सरकार है हम वहां जरूरतमन्दों के लिए नकद मुहैया करा रहे हैं हमें केंद्र से कोई मदद नहीं मिली। कांग्रेस पार्टी की सरकारों के पास प्रवासियों को प्रबंधित करने, राज्यों में जांच बढ़ाने की रणनीति है लेकिन केंद्र सरकार की मदद के बगैर हम अकेले सब कुछ नहीं कर सकते हैं।