भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 93,337 नए मामले सामने आए और 1,247 मौतें हुईं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के जानकारी के मुताबिक, देश में कोविड 19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 53,08,015 है जिसमें 10,13,964 सक्रिय मामले, 42,08,432 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 85,619 मौतें शामिल हैं।

भारत कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मामलों में यूएसए आगे निकलकर विश्व में पहले पायदान पर पहुंच गया। कुल रिकवरी 42 लाख के पार हो गई है।