केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 9,985 नए मामले सामने आए हैं और 279 लोगों की मौत हुई है। देशभर में कोरोना के मामलों की बढ़कर 2,76,583 हो गई है। जिनमें से 1,33,632 सक्रिय मामले हैं। ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ी है यह बढ़कर 1,35,206 हो गयी है। अब तक देश में कोरोना से 7,745 लोगों की मौत हो चुकी है।
9985 new #COVID19 cases & 279 deaths reported in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 276583, including 133632 active cases, 135206 cured/discharged/migrated and 7745 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/lFw0MwKvYp
— ANI (@ANI) June 10, 2020
पिछले 48 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना को कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ है। राज्य में संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 2,562 हैं और अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है।
No new #COVID19 case reported in Maharashtra Police in the last 48 hours. Total coronavirus cases in the force stand at 2,562, death toll at 34: Maharashtra Police pic.twitter.com/rdTccgDFx3
— ANI (@ANI) June 10, 2020
स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना के मामलों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है। पुणे में अभी संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 10,012 है। 442 लोगों की मौत हो चुकी है।
#Maharashtra The total number of COVID19 positive cases in Pune is now 10,012 and death toll 442: Pune Health Officials
— ANI (@ANI) June 10, 2020