कुबेर टीला स्थित कुबेरेश्वर महादेव का बुधवार सुबह रुद्राभिषेक हुआ। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार आज 28 साल बाद रुद्राभिषेक शुरू हुआ है।
ये रुद्राभिषेक श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष व मणिरामदास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी कमल नयन दास ने किया। एजेंसी के अनुसार सुबह लगभग 10 बजे महंत कमलनयन दास रामजन्मभूमि परिसर पहुंच गए थे।
Ayodhya: Mahant Kamal Nayan Das arrives at Kuber Tila in Ram Janmabhoomi premises, for ‘rudrabhishek’. He is the spokesperson of Mahant Nritya Gopal Das, the President of the Shri Ram Janambhoomi Teerth Kshetra Trust. pic.twitter.com/9Mz8xk2GND
— ANI UP (@ANINewsUP) June 10, 2020
संत-धर्माचार्यों के साथ परिसर में पहुंचे कमल नयन दास कई सन्त धर्माचार्यों के साथ परिसर में पहुंचे। उन्होंने कहा कि रामजन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की बाधाओं को दूर करने के लिए यह अनुष्ठान हो रहा है। पुरातात्विक कुबेर टीला 67.77 एकड़ भूमि के अंदर मौजूद है।
We’ll be meeting PM soon; date not fixed yet. These days PM isn’t participating in any event due to #COVID19 outbreak, else he would’ve laid foundation stone of #RamMandir long back:Mahant KN Das,spokesperson of Mahant NG Das,President of Shri Ram Janambhoomi Teerth Kshetra Trust pic.twitter.com/K2I6nS2r6O
— ANI UP (@ANINewsUP) June 10, 2020
इसके साथ ही, अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास की तैयारी तेज हो गई है। दिल्ली में राममंदिर ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक रविवार को हुई थी जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या आने का आमंत्रण दिया जाएगा।