स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में अब तक 1,38,000 से ज्यादा मामले मिले हैं और 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 1,38,845 मामले सामने आए हैं। वहीं देश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4021 हो गया है। सक्रिय मामलों की संख्या 77,103 है।

अलग अलग राज्यों में कोरोना के मामलें:

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 15 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 332 हो गई। 58 मरीज ऐसे हैं जो ठीक हो चुके हैं और 4 लोगों की मौत हो चुकी है।

त्रिपुरा में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने इसकी जानकारी दी। ये सभी मरीज राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली से लौटे थे।

राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में आज 145 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर राज्य में कुल मामले 7173 हो गए हैं। मौत का आंकड़ा 163 तक पहुंच गया है। राज्य में अब 3150 सक्रिय मामले हैं।

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में नए 93 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं और 2 मौतें हुई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 2182 हो गई है और 44 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मामलों की संख्या 1431 है।

केरल में पिछले 24 घंटे में 49 नए पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 359 हो गई है।

वहीं उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन ने बताया कि यूपी में पिछले 24 घंटे में 273 नए मामले सामने आए हैं और अब सक्रिय मामलों की संख्या 2606 हो गयी है। 3581 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो चुके हैं या जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है।