देश में कोरोनावायरस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को कोरोना मरीजों की संख्या 1,54,365 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक देश में 435 सरकारी और 189 निजी लैब में कुल 32,42,160 की जांच की गई।
अब तक आये संक्रमण के 1,54,365 मामलों में से तमिलनाडु के 817, राजस्थान के 144, पश्चिम बंगाल के 183, कर्नाटक के 135 मरीज सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 83,004 सक्रिय मामलें हैं। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 64,425 हो गयी है और रिकवरी रेट भी बढ़कर 41 फीसद हो गया है। जबकि 4337 ऐसे हैं जिनकी मौत हो चुकी है।
राज्यों में कोरोना के मामलें:
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 792 नए मामले सामने आए हैं। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 15,257 हो गई है और अब तक 303 लोगों की मौत हुई है।
मणिपुर में बुधवार को कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं। अब कुल मामलों की संख्या 44 हो गई है, जिसमें 40 एक्टिव मामले हैं।
लद्दाख में कोरोना का कोरोना का एक और मामला सामने आया है। इसी के साथ यहां संक्रमितों की संख्या अब 11 हो गई है, जिसमें दो लेह और नौ कारगिल जिले से हैं।
तमिलनाडु में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है आज यहां 817 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हो गयी है। राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 18,545 हो गई है, जिनमें 133 लोगों की जानें जा चुकी हैं और अब तक 9909 मरीज ठीक हो चुके हैं।