स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3390 नए मामले सामने आए हैं और 1273 लोग ऐसे हैं जो ठीक हुए हैं। अभी तक कुल 16,540 लोग ठीक हो चुके हैं इसके साथ ही 37,916 लोग ऐसे हैं जिनका अभी भी इलाज चल रहा है।
If we will follow required do’s & don’ts, we may not achieve the peak in #COVID19 cases. There is always a possibility to witness spike in cases if we do not take the required precautions & follow processes: Lav Agrawal, Joint Secretary of Health Ministry pic.twitter.com/9TxOAo7G5m
— ANI (@ANI) May 8, 2020
लव अग्रवाल ने यह भी बताया कि भारतीय रेलवे ने कोविड केयर सेंटर के रूप में 5231 कोच को तैयार किया है। 215 रेलवे स्टेशन ऐसे होंगे जिनपर ये कोच मौजूद होंगे। इसके साथ ही 85 स्टेशन ऐसे होंगे जिनपर हेल्थ केयर स्टाफ रेलवे की ओर से दिए जाएंगे। इसके लिए 2500 डॉक्टर और 35,000 का स्टाफ तय किया गया है। उन्होंने कहा कि 42 जिलों ऐसे हैं जिनमें 28 दिन में कोरोना का कोई केस सामने नहीं आया है। 29 जिलों में पिछले 21 दिन में, 36 जिलों में 14 दिन में और 46 जिलों में 7 दिन से कोई केस नहीं आया। और अब रिवकरी रेट बढ़कर 29.36% हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जल्द ही डाटा और हालात देखकर रेड, ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन की एक नई लिस्ट जारी की जाएगी। इसके साथ ही कहा कि अगर हम कोरोना से बचने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें और अपना ख्याल रखें तो हम जल्द ही कोरोना से निजात भी पा लेंगे।