प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष चार्ल्‍स मिशेल ने आज कुछ अहम मुद्दों को लेकर टेलीफोन पर चर्चा की।
दोनों नेताओं ने भारत – यूरोपीय संघ की रणनीति साझेदारी को मजबूत करने की बात को दोहराया साथ ही उन्होंने इस बात पर सहमति जताई की उनके अधिकारी अगले शिखर सम्मेलन में भारत – यूरोपीय संघ की बैठक के लिए ठोस कार्य सूची मिलकर तैयार करेंगे।
दोनों नेताओं ने कोविड-19 के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे पर भी चर्चा की कि इससे निपटने के लिए आवश्यक दवा उत्पादो की आपूर्ति में आपसी सहयोग करने पर सहमति बनाई। कोरोना वायरस को लेकर वर्तमान में यूरोप में सबसे ज्यादा तबाही मचा रखी है वहीं भारत में भी 50 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं।

ट्वीट

साथ ही कोविड-19 के स्वास्थ्य और आर्थिक प्रभावों से निपटने के लिए क्षेत्रीय और वैश्विक संबंध के महत्व को स्वीकार किया।
दोनों नेताओं ने कोरोना महामारी के बाद संपर्क बनाए रखने पर सहमति जताई।