शिल्पा दूबे
द हिन्दू में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक़ L स्ट्रेन चीन के वुहान का ओरिजनल स्ट्रेन है इस वायरस का असर खतरनाक है इससे मौत जल्दी हो जाती है। S स्ट्रेन के म्यूटेशन से L स्ट्रेन बना जो कम घातक है। गुजरात के सीएम विजय रुपाणी और डेप्युटी सीएम नितिन पटेल की मौजूदगी में डॉक्टर अतुल पटेल ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के दो अलग स्ट्रेन हैं- L स्ट्रेन और S स्ट्रेन है और गुजरात में अमेरिका और यूरोपीय देशों से आने वालो की संख्या अधिक है इसलिए यहां L स्ट्रेन का प्रभाव होने की आशंका है जिस वजह से मौत अधिक हो रही है। वहीं केरल सरकार के मेडिकल सलाहकार के अनुसार वहां पर बाहर से आए कोरोना के ज्यादातर केस दुबई के थे तो वहां पर हल्का S स्ट्रेन है।
Lस्ट्रेन चीन के बाद अमेरिका और यूरोप में तेजी से फैला। गुजरात के अहमदाबाद में सबसे ज्यादा कहर मचा हुआ है यहां मरने वालों का आंकड़ा 133 तक पहुंच गया है डॉक्टर का मानना है कि मौत बढ़ने की वजह कोरोना वायरस का L स्ट्रेन हो सकता है।
गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3301 है जिसमें 313 लोग ठीक हो चुके हैं हैं लेकिन मरने वालों की संख्या 151 पहुंच चुका है। महाराष्ट्र के बाद गुजरात ही वह दूसरा राज्य है जहाँ कोरोना से सबसे ज्यादा जान गई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दौरे के समय गुजरात के मोटेरा स्टेडियम में भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी। ऐसे में कई एक्सपर्ट इसे बड़ी लापरवाही के तौर पर देख रहे हैं।