कोरोना संक्रमण में अब राज्यों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो चुका है। हरियाणा सरकार में गृहमंत्री अनिल विज ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखते हुए कहा कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मरीजों के लिए दिल्ली जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने अपनी सीमाओं को सील कर दिया था लेकिन केन्द्र सरकार की एडवाइजरी के कारण पास वाले लोगों को राज्य में आने पर कोई रोक नहीं है।
अनिल विज ने कहा “दिल्ली से जो तबलीगी आए,उनमें से 120 कोरोना पॉजिटिव थे। उनका हमने इलाज किया। अब बहुत सारे ऐसे लोग जो दिल्ली में नौकरी करते हैं और रहते हरियाणा में, वे रोजाना पास बनाकर आते हैं। ऐसे लोग कोरोना कैरियर बन रहे हैं। हमारे सोनीपत में 9 कैसे ऐसे आए हैं,जिनको दिल्ली से संक्रमण हुआ। पानीपत में दिल्ली के एक कर्मचारी की बहन संक्रमित हुई और सारा परिवार संक्रमित हुई। इसके कारण समलखा थाने को क्वारंटाइन करना पड़ा। मेरा दिल्ली के मुख्यमंत्री से यह कहना है कि जो उनके कमर्चारी दिल्ली में काम कर रहे हैं,उनके रहने की व्यवस्था दिल्ली में करें। उनको पास जारी कर हरियाणा में न भेंजे। इससे हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।”
उन्होंने दिल्ली सरकार से अपील किया कि दिल्ली में काम कर रहे हरियाणा के लोगों को दिल्ली सरकार रहने की व्यवस्था करें। यह दोनों राज्यों के लिए सही रहेगा।
हरियाणा के काफी लोग दिल्ली पुलिस,अस्पताल आदि जगहों पर कार्य कर रहें हैं जिसके कारण उनको रोजाना दिल्ली जाना पड़ता है।
हरियाणा में अभी कोरोना से संक्रमितों की संख्या 289 है जिसमें 176 ठीक हो चुके हैं वहीं 3 की मौत भी चुकी है।