राहुल मिश्रा

कोरोना संकट के बीच केंद्रीय रिजर्व बैंक ने आज म्यूच्यूअल फण्ड पर तरलता दबाव कम करने के लिए 50000 करोड़ रूपये की विशेष सहायता को मंजूरी दी है। आरबीआई की ओर से 50 हजार करोड़ रुपये के एलान के जरिए आरबीआई यह संकेत देना चाहती है कि आप घबराएं नहीं कोरोना वायरस के आर्थिक प्रभाव को कम करने और वित्तीय स्थिरता को बनाये रखने के लिए हर कदम उठाये जायेंगे, आरबीआई और बाकी संस्थाएं सभी सेक्टर को लेकर चिंतित हैं। माना जा रहा है कि आरबीआई आगे भी कुछ और पैसे का एलान कर सकता है। आरबीआई के इस फैसले का पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने स्वागत किया है।

क्या है कारण

हाल ही में शीर्ष म्यूच्यूअल फण्ड कंपनियों में शुमार फ्रैंकलिन टेंपलटन ने अपनी 6 स्कीम्स को बंद कर दिया था। इसी के बाद से बाजार में एक हलचल थी कि निवेशक कहीं अपनी स्कीम्स से पैसा ना निकाल लें। इसीलिए निवेशकों को भरोसा देने और म्यूचुअल फंड सेक्टर की मदद के लिए आरबीआई ने इस पैकेज का एलान किया है। हलांकि एसोसिएशन ऑफ़ म्यूच्यूअल फंड्स ऑफ इंडिया ने निवेशको को आश्वस्त किया है की ज्यादातर पैसा उच्च गुणवक्ता वाली प्रतिभूतियों में लगाया गया है जिससे उनका पैसा सुरक्षित है।

Leave a Reply