देश में कोरोना के ताजा आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी कर दिया है। सोमवार के जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब कुल 67,152 मामले हैं इसमें 44,029 मामले सक्रिय हैं जबकि 20,917 ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,206 हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 4,213 मामले सामने आए हैं।
ओडिशा में 14 नए Coronavirus पॉजिटिव मामले सामने आए हैं अब राज्य में कुल मामलों की संख्या 391 हो गई है जिसमें 306 सक्रिय मामले, 68 डिस्चार्ज मामले और 3 मौतें शामिल हैं।
कोरोना बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री आज सभी मुख्यमंत्रियों से इस विषय में चर्चा करेंगे। इसमें अलग-अलग विषयों के साथ लाकडाउन बढ़ाने के विषय में भी बात हो सकती है। लाकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हो रहा है।