प्रधानमंत्री मोदी (तस्वीर: BJP ट्विटर )

कोरोना संक्रमण और लाकडाउन के बीच आज फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। 3 मई को दूसरा लाकडाउन समाप्त हो रहा है ऐसे में यह बैठक काफी अहम है। प्रधानमंत्री मोदी और राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन पालन और लाकडाउन बढाने के संदर्भ में भी चर्चा कर सकते है।
तेलंगाना ने लाकडाउन 7 मई तक बढ़ा दिया है वहीं महाराष्ट्र सरकार भी मुंबई और पुणे में लाकडाउन बढ़ाने के संकेत दे रही है। पंजाब में भी लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रहा है ऐसे में माना जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भी लाकडाउन बढ़ा सकते हैं।
देश भर में लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है ऐसे में लाकडाउन हटाना जोखिम भरा हो सकता है। प्रधानमंत्री लाकडाउन से कैसे बाहर आए इस पर भी चर्चा कर सकते हैं।