राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आज आन लाइन बौद्धिक वर्ग कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि 130 करोड़ भारतीय भारत माता की संतान है। एक दूसरे के मन में घृणा या गुस्सा का भाव सही नहीं है।
उन्होंने आनलाइन सम्बोधन में अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि ”हमें धैर्य और शांति से काम करना होगा। कोई भय या गुस्सा नहीं होना चाहिए क्योंकि भारत विरोधी मनोवृत्ति रखनेवाले लोग इसका इस्तेमाल देश के खिलाफ कर सकते हैं।”

पालघर हिंसा पर जताया दुख

मोहन भागवत ने पालघर में हुए दो साधुओं की हिंसा पर दुख जताया। राज्य सरकार ने इस मामले पर उच्चस्तरीय जांच के आदेश देते हुए कार्रवाई की और 9 नाबालिग समेत 110 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।