छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) राज्य के दो और कोरोना मरीज स्वस्थ चुके है और उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। राज्य में नर्सिंग आफिसर सहित तीन कोरोना मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है। एम्स (AIIMS) रायपुर ने अपने हेल्थ बुलेटिन में तीनों संक्रमित मरीजों की स्थिति को स्थिर बताया है। वहीं नर्सिंग (Nursing)आफिसर के कांटैक्ट में आए 14 लोगों का कोरोना टेस्ट निगेटिव पाया गया है।
छत्तीसगढ़ में अभी तक 37 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है जिसमें 34 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं वहीं 3 का इलाज रायपुर(Raipur) एम्स में चल रहा है। छत्तीसगढ़ में कोरोना से अभी तक कोई भी मृत्यु नहीं हुई है।
Medical Bulletin-Two more female patients have been discharged by AIIMS Raipur on Tuesday. They were found negative in second consecutive COVID-19 test. Now, Chhattisgarh has three active COVID-19 patients including one nursing officer. All are in stable condition.
— AIIMS Raipur CG (@aiims_rpr) April 28, 2020