तस्वीर: प्रतीकात्मक

स्वास्थ मंत्रालय ने कोरोना वायरस के ताजे आंकड़े जारी कर दिए हैं। देश भर में अब कोरोना संक्रमितों की 31,332 तक पहुंच गई है जिसमें 22,629 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है वहीं 7,695 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1007 लोग ऐसे हैं जिनकी मृत्यु कोरोना से हुई है।

सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश,राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली है। अकेले महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 400 तक पहुंच गई हैं इसके बाद गुजरात में कोरोना से 181 मौत हुई है। मध्यप्रदेश में 120,राजस्थान में 51,उत्तर प्रदेश में 34 और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 54 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

देश में हर रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन इस बीच अच्छी खबर यह है कि मरीजों के वृद्धि दर में गिरावट आया है।