प्रतीकात्मक तस्वीर

राहुल मिश्रा

फ़िनलैंड की मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी नोकिआ ने देश भर में 4G नेटवर्क की छमता बढ़ने के लिए भारती एयरटेल के साथ 7500 करोड़ रूपये के समझौते की घोषणा की है। इस समझौते से सबसे ज्यादा फायदा 4G ग्राहकों को होने की उम्मीद है।

भारतीय एयरटेल के प्रबंध निदेशक शगोपाल विट्टल का कहना है कि ‘हम पिछले एक दशक से नोकिआ के साथ काम कर रहे है। मौजूदा हालात में डाटा की मांग और खपत दोनों बढ़ चुकी है साथ ही साथ दूरसंचार कम्पनियो पर नेटवर्क विस्तार की दिशा में और ज्यादा निवेश करने का दबाव भी बढ़ा है इस कारण यह समझौता नेटवर्क विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम है।’

पिछले 40 दिनों से देश में लॉक डाउन में कारण देश की आर्थिक गतिविधियां ठप पड़ी हुई,देश की तमाम कम्पनियां अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कह रही है, साथ ही साथ शिक्षा से जुड़े संस्थान भी ऑनलाइन क्लास पर जोर दे रहे है जिसके कारण इंटरनेट पर दबाव बढ़ा है।