मंगलवार शाम अभिनेता इरफ़ान खान को सांस लेने में तकलीफ़ के कारण कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है।
दो साल पहले भी उन्हें ब्रेन में ट्यूमर हो गया था जिसका इलाज कराकर वो लंदन से लौटे थे औऱ फिल्मों में भी काम किया था।
कुछ दिनों पहले ही उनकी माँ का भी निधन हो गया था औऱ लॉकडाउन के कारण वह उनका अंतिम दर्शन नहीं कर सके थे।
इरफ़ान को एक बेहतरीन कलाकार माना जाता है जिन्होंने बॉलीवुड के अलावा कई हॉलीवुड फ़िल्मो में भी काम किया है। 2013 की फ़िल्म पान सिंह सिंह तोमर के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला है। हाल ही में उनकी अंग्रेजी मीडियम फ़िल्म रिलीज हुई थी जिसमें उनकी अदाकारी की जमकर सराहना हुई थी।