देश भर में गेहूं की फसल की कटाई लॉकडाउन के बीच भी तेज गति से जारी है। भारत सरकार के कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग द्वारा खेतों में काम करने वाले किसानों और श्रमिकों की रक्षा के लिए राज्यों को निर्देश दिए गए थे ताकि वे कोरोना महामारी से अपनी रक्षा कर सकें।
मध्य प्रदेश में लगभग 98-99%, राजस्थान में 92-95%, उत्तर प्रदेश में 85-88%, हरियाणा में 55-60%, पंजाब में 60-65% और अन्य राज्यों में 87-88% गेहूं की फसल की कटाई हो चुकी है।
लॉकडाउन अवधि के दौरान फसलों की खरीद की स्थिति:
1. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से 72,415.82 मीट्रिक टन चना की खरीद की गई है।
2. तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात और उड़ीसा से 1,20,023.29 मीट्रिक टन तूर दाल की खरीद की गई है।
3. राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से 1,83,400.87 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है।