ANI

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज साउथ ब्लॉक में सीमा सड़क संगठन के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और कई परियोजनाओं की समीक्षा की। लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह ने सड़क निर्माण से जुड़ी जानकारियों को रक्षा मंत्री के साथ साझा किया। साउथ ब्लॉक में हुई इस बैठक में बीआरओ के अन्य अधिकारी भी शामिल रहे।

लेफ्टिनेंट जनरल ने रक्षा मंत्री को आश्वासन दिया कि वह एलएसी और एलओसी पर चल रही सभी परियोजनाओं को समय से पूरा करने करेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल ने इन सभी की जानकारी रक्षा मंत्री को दी। न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और परिवहन मंत्रालय सीमा पर सभी परियोजनाओं के लिए समन्वय बनाकर काम कर रहे हैं।