स्रोत: ANI

कोरोना संकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को अब 24 घंटे बिजली के साथ चौबीसों घंटे पानी देने का ऐलान किया है। न्यूज़ एजेंसी ANI के हवाले से उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली के लिए जितना पानी उपलब्ध है, उससे हर दिल्लीवासी को हर दिन औसतन 176 लीटर पानी मिल सकता है।

दिल्ली के सीएम ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा “दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ हाल ही में हुई बैठक में हमने निर्णय लिया है कि हर घर में 24 घंटे पानी पहुंचे इसके लिए एक सलाहकार नियुक्त किया जाएगा, जिसकी कार्रवाई शुरू हो गई है। सलाहकार हमें सुझाव देगा कि हर घर में 24 घंटे पानी पहुंचाने के लिए क्या-क्या करना चाहिए।” सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा “हम राष्ट्रीय राजधानी में पानी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए विभिन्न राज्यों की सरकार से जैसे यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों की सरकार से बातचीत कर रहे हैं ताकि दिल्ली में और पानी मिल सकें।”