स्रोत - ANI

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहां की “दिल्ली में कोरोनावायरस के मरीजों की कुल संख्या 1 लाख पहुंच गई है लेकिन इसमें घबराने की जरूरत नहीं है इनमें से लगभग 72,000 मरीज ठीक हो गए हैं, दिल्ली में ठीक होने वालों का प्रतिशत 72 हो गया है।”
सीएम केजरीवाल कहां की जून महीने में जब हम 100 लोगों का टेस्ट करते थे तो उनमें से 35 लोग कोरोना वायरस के मरीज निकलते थे, लेकिन अब 100 लोगों का टेस्ट करने पर 11 मरीज मिलते हैं। दिल्ली में अब रोज 20,000 से 24000 टेस्ट हो रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते हमने देश का पहला प्लाज्मा बैंक बनाया। अब तक दिल्ली में प्लाज्मा लेने वालों की अफरा तफरी मची हुई थी लेकिन अब वह कम हुई है। जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती है इसका इलाज नहीं है लेकिन तब तक जो ट्रायल आए हैं उस से पता चला है कि प्लाज्मा से लोगों की मदद मिलती है। प्लाज्मा की डिमांड बढ़ती जा रही है लेकिन प्लाज्मा डोनेट करने वालों की संख्या कम है। अगर डोनेट करने की संख्या नहीं बढ़ी तो स्टॉक में पड़ा प्लाज्मा खत्म हो जाएगा। इसलिए मेरी आप सभी से गुजारिश है कि ज्यादा से ज्यादा सामने आए और प्लाज्मा डोनेट करें। प्लाज्मा डोनेट करने वालों के लिए हमने आने – जाने का पूरा इंतजाम कर रखा है।

कुछ लोगों को डर है कि अगर हम दोबारा हॉस्पिटल आते हैं तो कहीं हमें करोना ना हो जाए लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि प्लाज्मा बैंक नॉन कोविड अस्पताल में बनाया गया है जहां कोई भी कोरोना मरीज नहीं है।