कोरोना से जूझती दिल्ली और दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना अब काफी धीमी गति से राजधानी में पैर पसार रहा है। दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण की दर पहले के मुकाबले काफी कम हो गई है। आज दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राजधानी में बढ़ते कोरोनावायरस के मामले पर जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से नीचे है, एक समय में संक्रमण दर 40 प्रतिशत थी।