स्रोत: ANI

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर से बढ़ रहे है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली में रोजाना टेस्टों की संख्या को दोगुना किया जाएगा। डिजिटल माध्यम से प्रेस कांफ्रेंस करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि अभी रोजाना 20 हज़ार टेस्ट हो रहे हैं, अगले एक हफ्ते में 40 हज़ार किए जाएंगे।
प्रेस कांफ्रेस में दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी नज़र आ रही है। 17 अगस्त के बाद से नए मामले 1200 – 1400 के आसपास घूम रहे हैं। कल शाम की रिपोर्ट में 1544 नए मामले सामने आए हैं। आज शाम को जो रिपोर्ट जारी की जाएगी उसमें 1693 नए मामले आएंगे।
उन्होंने कहा कि कोरोना की इंटेंसिटी बढ़ रही है ऐसा नज़र नहीं आ रहा है, रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से ऊपर चल रहा है।दिल्ली में डेथ रेट 1.4 है, जोकि देश में सबसे कम है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए हम तैयार हैं। हमारे पास 14 हजार से अधिक बेड है, जिसमें 10 हजार से अधिक बेड खाली हैं। एंबुलेंस भी पर्याप्त है। केस बढ़ रहे हैं। इससे निपटने के लिए हमने टेस्ट को बढ़ाने का फैसला किया है। हम एक हफ्ते के अंदर 40 हजार टेस्ट प्रति दिन करेंगे।