स्रोत: ANI

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली ने पूरे देश में कोरोनावायरस की सबसे ज्यादा मुश्किल लड़ाई लड़ी। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोनावायरस की तीसरी लहर चल रही थी। ऐसा लगता है कि हम सब दिल्ली वालों ने मिलकर कोरोनावायरस की तीसरी लहर पर काफी हद तक काबू पा लिया है।
अरविंद केजरीवाल बताते हैं कि दिल्ली में सबसे ज्यादा महत्व टेस्ट करने को दिया गया, आज दिल्ली में रोज करीब 90,000 टेस्ट हो रहे हैं। वही अमेरिका में हर 10 लाख की आबादी पर 4,300 टेस्ट हो रहे हैं और दिल्ली में 4,500 टेस्ट हो रहे हैं।