लॉक डाउन के कारण सभी राज्यों ने अपने बॉर्डर को सील कर दिया है आज दिल्ली – गुरुग्राम बॉर्डर पर मजदूरों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थरों से हमला कर दिया। मजदूरों का आरोप है कि इनके पास बॉर्डर का पास होने के बावजूद भी सीमा पार नहीं करने दी जा रही और साथ ही मजदूरों को रोकने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया उसके बाद मजदूरों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोट लग गई है।जिसके बाद मजदूरों पर एफआईआरबी की गई। फिलहाल वहां पर सख्ती और बढ़ा दी गई है।
#WATCH दिल्ली: गुरुग्राम में बॉर्डर पार करने की अनुमति नहीं मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पालम विहार के पास दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर पुलिस के ऊपर पथराव किया।अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।(Note-Abusive language) pic.twitter.com/XJbB5qIete
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2020
दरअसल सरकारों ने जो नई गाइडलाइंस जारी की है उसके बाद लोगों में असमंजस फैल गया है और लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि किस तरह के वाहनों को छूट मिली है और और कौन-कौन किस तरह से किसी दूसरे राज्य में जा सकता है। दो राज्यों के बीच ट्रांसपोर्ट किस तरह होगा इसको लेकर भी अभी स्थिति पूरी तरह साफ नहीं है।