स्रोत - ANI

लॉक डाउन के कारण सभी राज्यों ने अपने बॉर्डर को सील कर दिया है आज दिल्ली – गुरुग्राम बॉर्डर पर मजदूरों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थरों से हमला कर दिया। मजदूरों का आरोप है कि इनके पास बॉर्डर का पास होने के बावजूद भी सीमा पार नहीं करने दी जा रही और साथ ही मजदूरों को रोकने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया उसके बाद मजदूरों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोट लग गई है।जिसके बाद मजदूरों पर एफआईआरबी की गई। फिलहाल वहां पर सख्ती और बढ़ा दी गई है।

दरअसल सरकारों ने जो नई गाइडलाइंस जारी की है उसके बाद लोगों में असमंजस फैल गया है और लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि किस तरह के वाहनों को छूट मिली है और और कौन-कौन किस तरह से किसी दूसरे राज्य में जा सकता है। दो राज्यों के बीच ट्रांसपोर्ट किस तरह होगा इसको लेकर भी अभी स्थिति पूरी तरह साफ नहीं है।