दिल्ली दंगों में (IB) के अधिकारी अंकित शर्मा की बहुत दर्दनाक तरीके से हत्या हुई थी जिसको लेकर दिल्ली सरकार ने उनके परिवार 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ट्वीट करके जानकारी दी इस फैसले को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है उन्होंने यह भी बताया कि क्रूना महामारी के चलते फैसले को मंजूरी मिलने में थोड़ी देर हो गई।
दिल्ली दंगों में IB अफसर स्वर्गीय अंकित शर्मा जी की बहुत ही दर्दनाक हत्या हुई थी। उनके परिवार के लिए हमने ₹1 करोड़ की सम्मान राशि का एलान किया था। आज उस निर्णय को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। करोना के चलते इसमें देर हो गयी। उम्मीद है इसी हफ़्ते उनके परिवार को राशि मिल जाएगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 4, 2020
बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों के दौरान अंकित शर्मा की लाश चांदबाग इलाके में एक नाले से मिली थी। वह अपने घर के नजदीक हिंसा होने के घर से निकल कर हिंसा को रोकने गए थे और फिर वापस नहीं लौटे। उसकी चाकू से गुदी हुई लाश खजूरी खास के नाले में पड़ी थी। दंगाइयों ने निर्ममता से हत्या कर उसके शव को नाले में फेंक दिया था।