सुमन
7 सितम्बर यानी आज रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (DRDO) द्वारा ‘हाइपरसोनिक प्रौद्योगिकी प्रदर्शनकारी वाहन’ ( हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेटर व्हीकल) का परीक्षण किया गया। DRDO_india ने ट्वीट कर HSTDV की सफलता पूर्वक परीक्षण की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा, ” आज ऐतिहासिक मिशन में भारत ने सफलतापूर्वक हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेटर व्हीकल का परीक्षण किया जो, एक स्वदेश रक्षा प्रौद्योगिकी में एक विशाल छलांग है और एक सशक्त भारत व आत्मनिर्भर भारत के लिए महत्वपूर्ण मिल का पत्थर है।
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री जी ने ट्वीट कर डीआरडीओ को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “आज हाइपरसोनिक परीक्षण प्रदर्शन वाहन की सफलतापूर्वक उड़ान के लिए @DRDO_india को बधाई। हमारे वैज्ञानिकों द्वारा विकसित स्क्रैमजेट इंजन ने उड़ान को ध्वनि की गति से 6 गुना गति प्राप्त करने में मदद की! बहुत कम देशों में ऐसी क्षमता है।”
इसके अलावा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी डीआरडीओ की सफलता पर बधाई दी उन्होंने कहा कि “स्वदेशी टेक्नोलॉजिस्ट इंजन का उपयोग करके हाइपरसोनिक प्रौद्योगिकी प्रदर्शनकारी वाहन के सफलतापूर्वक परीक्षण उड़ान के लिए @drdo_india को बधाई। आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में हमारी खोज में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है”