दिल्ली विश्वविद्यालय ने हाईकोर्ट को फाइनल ईयर के छात्रों के एग्जाम करवाने को लेकर पूरा शेड्यूल बता दिया है। दरअसल बीते 10 जुलाई से दिल्ली विश्वविद्यालय ओपन बुक एग्जाम करवाने वाली थी परंतु इस महीने उसे टाल दिया गया।
इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय ने पूरी नई योजना बनाकर हाईकोर्ट में इसका पूरा शेड्यूल दाखिल करवा दिया है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एक शपथ पत्र दाखिल करके कोर्ट को परीक्षा के शेड्यूल के बारे में बताया है परीक्षा 17 अगस्त को शुरू होंगी और 8 सितंबर को समाप्त होंगे!
160 पेज का शपथ पत्र दाखिल
डीयू ने कोर्ट में 160 पेजों का शपथपत्र दाखिल किया है। यूनिवर्सिटी ने बताया है कि छात्रों को ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम से अवगत कराने के लिए परीक्षा के दो मॉक चरण का आयोजन होगा। मॉक टेस्ट के पहले चरण का आयोजन 31 जुलाई से 4 अगस्त तक होगा जबकि दूसरे चरण का आयोजन 8 से 12 अगस्त तक होगा। दोनों चरणों में रोजाना मॉक टेस्ट के तीन-तीन सत्रों का आयोजन होगा!
यूनिवर्सिटी ने यह भी स्पष्ट किया है कि कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के विभागों में उपलब्ध सुविधाओं को सामान्य रूप से दिव्यांग श्रेणी के छात्रों और विशेष तौर पर दृष्टि बाधित श्रेणी के छात्रों को उपलब्ध कराया जाएगा!
बाद में भी दे सकेंगे एग्जाम
कोर्ट में डीयू ने यह भी बताया है कि जो छात्र अभी परीक्षा नहीं दे पाएंगे, उनके लिए बाद में परीक्षा के एक अतिरिक्त चरण के आयोजन का फैसला किया गया है। यह परीक्षा ऑनलाइन, ऑफलाइन या ऑनलाइन-ऑफलाइन के मिले जुले मोड में होगी। इसका मकसद छात्रों को एक और अवसर मुहैया कराना है!