सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट जारी होने में अब बस कुछ ही समय रह गया है। आज रिजल्ट जारी होने की खबरों के बीच एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर कहा है कि रिजल्ट कल (15 जुलाई) जारी होगा। मंत्री ने छात्रों और अभिभावकों के रिजल्ट के लिए अग्रिम बधाई दी है।
इससे पहले, सीबीएसई बोर्ड द्वारा 15 जुलाई 2020 तक तिथि समय-सीमा निर्धारित कर दी गयी थी। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2020 की घोषणा की तिथि के बारे में हाल ही में बोर्ड द्वारा उच्चतम न्यायालय में 26 जून 2020 को हुई एक सुनवाई के दौरान जानकारी दी गयी थी। बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020 और सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा बचे पेपरों के लिए अलग मार्किंग सिस्टम के अनुसार किये जाने की घोषणा की है। इसका मतलब है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं क्लास रिजल्ट 2020 और सीबीएसई बोर्ड 12वीं क्लास रिजल्ट 2020 नये नियमों के अनुसार घोषित हो रहे हैं।