कोविड 19 कोरोना वायरस से निपटने के लिए छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) लगातार प्रयास कर रहा है। उत्तर प्रदेश के अवध प्रांत में आने वाले 15 जिलों में अभाविप के कार्यकर्ता लाकडाउन के दौरान लोगो की मदद कर रहें हैं। लॉकडाउन से प्रभावित हुए लोगों की सहयता और जागरूकता पहुंचाने में परिषद कार्यकर्ता लगातार सेवा कार्य में जुटे हैं। इस आपदा से निपटने के लिए अवध प्रान्त के सभी जिलों में हेल्प लाइन नम्बर जारी किये गये हैं।
अभाविप अवध प्रान्त के प्रांत संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने बताया कि, “कोरोना से बचाव के लिए हमारे कार्यकर्ता आस-पास के क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों की मदद कर रहे हैं। बचाव के लिए मास्क,सैनिटाइजर और जरूरतमंदों को भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है।”
उन्होंने बताया कि, “विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों की सहायता हेतु कार्यकर्ता प्रशासन के साथ मिलकर राशन और भोजन भी पहुंचाने में मदद कर रहे हैं। बाहर के रहने वाले छात्रों की भी चिंता की जा रही है। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। विद्यार्थियों की शैक्षिक ज्ञान विस्तार की दृष्टि से विभिन्न ऑनलाईन प्रतियोगिता और उनके बौद्धिक विकास हेतु लाइव सेशन चलाये जा रहे हैं।”

प्रदेश मंत्री अंकित शुक्ला ने बताया कि अभाविप छात्र हितों को लेकर प्रतिबद्ध है और महामारी के इस दौर में अभाविप छात्रों और देश के साथ खड़ा है। वही उन्होंने कहा कि यूजीसी द्वारा इस दौर में जो गाइडलाइंस जारी की है उसका अभाविप स्वागत करती है।

मीडिया सहसंयोजक अंशुमान ने बताया कि कोरोना वारियर्स के अथक मेहनत को सम्मान दिलाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अभाविप #thankyouwarriors नाम से सोशल मीडिया कैम्पेन भी चला रही है।

इसी प्रकार अयोध्या,बाराबंकी में भी सेवा कार्य किया जा रहा है। अयोध्या महानगर द्वारा लॉकडाउन के शुरुआती दिनों से ही जरूरतमंद छात्रों व जनसामान्य को भोजन पैकेट का प्रतिदिन वितरण जारी है।

शनिवार को अभाविप अयोध्या के पूर्व नगर मंत्री व अयोध्या महानगर के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कार्यालय पहुँचकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया ।
वही सीतापुर में चल रहे सेवा कार्य को देखने प्रसिद्ध शिक्षाविद रमेश वाजपेयी पहुचे। उन्होंने परिषद के कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया और संचालित सेवा कार्य की सराहना की
इसके अलावा अम्बेडकरनगर के अकबरपुर, जलालपुर में भी राशन किट, भोजन पैकेट का वितरण किया जा रहा है। हरदोई, पिहानी शाहाबाद ,लखीमपुर , गोंडा, बलरामपुर, बहराइच , श्रावस्ती के सेमगढ़ा व रायबरेली में वही सेवा कार्य किये जा रहे हैं।