जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के जवान और एक सब इंस्पेक्टर समेत 5 जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए।
हंदवाड़ा में आतंकियों ने एक नागरिक को बंधक बना लिया था। सेना के 21 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के जवान जब बंधक नागरिक को छुड़ाने गए तब आतंकियों की तरफ से फायरिंग हुई। सेना के जवानों ने भी आतंकियों को पर जवाबी कार्रवाई की इसी मुठभेड़ के दौरान कमांडिंग आफिसर, 21 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर, 2 सैनिक और एक सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए। वही दो आतंकी भी मारे गए। सुरक्षा बलों ने बंधक नागरिक को आतंकियों से छुड़ा लिया।
A team comprising of 5 Army and JK Police personnel entered the target area occupied by terrorists to evacuate the civilians. The team of Army and JK Police entered the area and successfully extricated the civilians: Army Spokesperson on Handwara Operation
— ANI (@ANI) May 3, 2020