देश में कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है। इस बीच, कोरोना प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार के तरफ से जारी ‘अरोग्य सेतु’ मोबाइल ऐप पर राजनीति शुरू हो गई है। भारत सरकार के तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक ‘आरोग्य सेतु’ ऐप को सभी सरकारी और निजी कर्मचारियों को डाउनलोड करना है।

शनिवार को भाजपा-कांग्रेस के बीच में ट्वीटर पर तीखी जंग देखने को मिली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस ऐप पर गोपनीयता और डेटा सुरक्षा से जुड़े सवाल खड़े किए।

राहुल गांधी ट्वीट किए,

“आरोग्य सेतु ऐप एक अत्याधुनिक सर्विलांस सिस्टम है, जिसे प्राइवेट ऑपरेटर को आउटसोर्स किया गया है और कोई संस्थागत निगरानी नहीं है, इससे डेटा सुरक्षा और प्राइवेसी को लेकर गंभीर चिंताएं खड़ी हो रही हैं। टेक्नॉलजी हमें सुरक्षित रहने में मदद कर सकती है, लेकिन भय का लाभ उठाकर लोगों को उनकी सहमति के बिना ट्रैक नहीं किया जाना चाहिए।”

इससे पहले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अरोग्य सेतु ऐप पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आरोग्य सेतु के संदर्भ में कई विशेषज्ञों ने निजता का मुद्दा उठाया है। कांग्रेस इस विषय पर विचार कर रही है और अगले 24 घंटे में समग्र प्रतिक्रिया देगी।

राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अरोग्य सेतु ऐप की वैश्विक स्तर पर सराहना की जा रही है। ऐप को किसी भी निजी ऑपरेटर से आउटसोर्स नहीं किया गया है।

रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट करते हुए कहा,

‘‘हर दिन एक नया झूठ। आरोग्य सेतु एप शक्तिशाली सहयोगी है जो लोगों की सुरक्षा करता है. इसमें डाटा सुरक्षा की ठोस व्यवस्था है। जो लोग जीवन भर निगरानी करने में जुटे रहे, वे नहीं समझ सकते कि टेक्नोलॉजी का अच्छे कार्यों में उपयोग किया जा सकता है।”

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा,
“कांग्रेस पार्टी के पास किसी भी विषय को लेकर कोई समाधान नहीं है,किंतु नित-नए झूठ फैलाना, नित-नए फेक न्यूज के माध्यम से समस्या खड़ी करना है। यहीं, राहुल गांधी और एकमात्र कांग्रेस पार्टी का दायित्व नजर आता है। दुःख है कि शंका कांग्रेस पार्टी के मन के अंदर बैठा हुआ है।इसलिए उन्हें हर विषय में शंका नजर आता है।ये निंदनीय है, कोरोना के खिलाफ जंग में सभी को एक साथ मिलकर लड़ना चाहिए। इस प्रकार गलत सूचना नहीं फैलाना चाहिए।”

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई बार देशवासियों से ‘अरोग्य सेतु’ ऐप का प्रयोग करने की अपील कर चुके है। प्रधानमंत्री का मानना है कि तकनीक के दौर में कोरोना वायरस के खिलाफ ‘अरोग्य सेतु’ ऐप मददगार साबित होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा था,
“तकनीक की मदद से यह हमें अहम जानकारी उपलब्ध कराएगा। इस ऐप को जितने ज्यादा से ज्यादा लोग इस्तेमाल करेंगे, यह उतना ही प्रभावी बनेगा। मैं आप सभी से इसे डाउनलोड करने का आग्रह करता हूं।”