शांभवी शुक्ला
किसान आंदोलन दिन प्रतिदिन तेज होता जा रहा है। फिलहाल यह आंदोलन पंजाब हरियाणा से उठकर दिल्ली आया और अब लखनऊ तक आ पहुंचा है। जिसमें समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल हो चुके हैं। अखिलेश ने ट्रैक्टर से जा किसानों से मिलने का सोचा। हालांकि उन्हें लखनऊ में ही रोक लिया गया लेकिन वह सरकार का घेराव करते नज़र आए। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किसान आंदोलन पर बड़ा बयान साझा किया है।
सीएम योगी का कहना है कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाए हैं,लेकिन कृषि कानूनों पर कुछ राजनीतिक दल राजनीति करते नज़र आ रहे हैं। उनका कहना है कि राजनीतिक पार्टियां देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। आपको बता दें कि कुछ घंटे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों से मिलने दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचे थे।
इसके अलावा आज शाम 5:00 बजे दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर किसान संगठन की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की सूचना साझा की गई है। संभावना है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान संगठन के नेता और आंदोलनकारी भारत बंद का आवाहन कर सकते हैं। किसानों की ओर से घोषणा की गई है कि कल यानी मंगलवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संपूर्ण भारत बंद रहेगा। जबकि दूसरी तरफ आम जनता और सरकार के समर्थक भारत बंद का विरोध कर रहे हैं।