उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को बताया कि किसान की आय में इज़ाफा करने के लिए शीघ्र नष्ट होने वाली 46 आइटम्स को मंडी शुल्क से मुक्त कर दिया गया है। अब किसान को आजादी है कि वो किसी भी व्यापारी को बेच सकते हैं और इसके लिए लाइसेंसिंग को भी कहीं से खरीदने का अधिकार दे दिया गया है।
इसके साथ ही कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि अब डोर स्टेप बल्क पर्चेज़ की भी अनुमति दे दी गई है। कोल्ड स्टोरेज़ गोदाम को उपमंडी घोषित करने का फैसला लिया गया था। पहले ऐसे मंडी स्थल पर 2% का शुल्क लगा करता था लेकिन अब उसे एक चौथाई लेने की व्यवस्था कर दी गई है।

कोरोना का कहर उत्तर प्रदेश में भी बढ़ता जा रहा है बुधवार को Covid-19 के नए 76 मामलें मिले हैं। इससे अब यूपी में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2972 तक हो गयी है। बुधवार को एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई है। कोरोना से अब तक 61 लोगों की जान जा चुकी है। आंकड़ों के अनुसार अब तक यह वायरस 67 जिलों को अपनी चपेट में ले चुका है। राज्य में अभी 1831 सक्रिय मामलें हैं।