भारत के सबसे उम्रदराज क्रिकेट वसंत रायजी का देहांत हो गया है। वसंत रायजी ने इस साल 26 जनवरी को 100 वां जन्मदिन मनाया था। उनके जन्मदिन पर भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवा भी उनसे मिलने पहुंचें थे।

1939 में सेंट्रल प्रोविंसेज और बेरार के बीच खेले गए मैच वसंत रायजी का पहला क्लब मैच था। 1941 में विजय मर्चेंट की कप्तानी में पहला रणजी मैच खेला। वसंत रायजी ने उस मैच में पारी की शुरूआत किया था। 9 प्रथम श्रेणी मैच में 277 रन बनाए थे ,जिसमें दो अर्धशतक शामिल था। वसंत रायजी ने बड़ौदा के लिए भी प्रथम श्रेणी मैच खेला था। क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी वो क्रिकेट से दूर नहीं हुए।