जम्मू कश्मीर के पुलवामा और कुलगाम में शनिवार को सुबह से आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा बलों को अब तक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मुठभेड़ में दो आतंकियों को अब तक सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। जबकि सर्च आपरेशन अब भी जारी है। सुरक्षा बलों ने मिली जानकारी के बाद इलाके की घेराबंदी की जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दिया जिसके बाद सुरक्षा बलों ने अपने जवाबी कार्रवाई की।
यह आपरेशन पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से अंजाम दे रहें हैं। गुलाब बाग क्षेत्र में दो से से आतंकियों के छिपे होने की खबर है। पिछले कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर में लगातार मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। वहीं पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है।