शांभवी शुक्ला

गाज़ीपुर।मंगलवार की सुबह जिले के सदर कोतवाली थाना अंतर्गत लंका स्थित मकान में सोती रात में 12 लाख नगद की चोरी को अंजाम दिया गया। जबकि अलमारी में पड़े गहने और मोबाइल वैसे का वैसा पड़ा मिला। कोतवाली पुलिस इस संदिग्ध चोरी की जांच करने में जुटी है।

जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि यह मामला काफी अचरज में डालने वाला प्रतीत हो रहा है। चोरों ने सिर्फ नगद पर अपना हाथ साफ किया। जबकि अलमारी में रखी बाकी कीमती चीजें वैसी ही पड़ी रही। इस घटना से यह प्रतीत होता है कि चोरों को अलमारी में पैसे रखे होने की जानकारी पहले से थी।स्थानीय कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि जिले के लंका स्थित संदीप गुप्ता की आइसक्रीम-बेकरी की दुकान है। रोज की तरह वह परिवार के साथ मकान के तीसरे माले पर सो रहे थे। इस दौरान चोर दरवाजे की कुंडी खोल घर में दाखिल हो गए।इसके बाद चोरों ने अलमारी का ताला तोड़ 12 लाख नगद उठा ले गए। वहीं जेवर और मोबाइल को हाथ भी नहीं लगाया गया है।

Leave a Reply