स्रोत - ANI

मास्क अब हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। अब कोई भी शख्स बिना मास्क के घर से बाहर न तो पैर रख सकता है और न ही रखना चाहता है। अगर वह बिना मास्क के घर से बाहर निकलता है तो उसपर जुर्माना लग सकता है। दूसरे कोरोना के डर से भी लोग भले ही कोई जरूरी सामान घर पर भूल जाएं लेकिन मास्क लगाना नहीं भूल रहे।
पुणे की एक शख्स ने कारोना से बचने के लिए अपने लिए एक गोल्ड मास्क बनवाया है। गोल्ड मास्कमैन शंकर ने बताया कि उसने टीवी पर एक व्यक्ति को चांदी का मास्क पहने हुए देखा था जिसके बाद उसने भी सोने का मास्क बनवाने का सोचा। गोल्ड मास्क की कीमत 2.9 लाख रूपए है, इसे बनवाने में साडे 5 तोला सोना लगा है।

जब कोरोना वायरस के कारण भारत में पहली बार लॉकडाउन लगा था तब मास्क की भारी कमी मार्केट में देखी गई थी लेकिन अब मार्केट में तरह – तरह मास्क देखने को मिलने लगे है जैसे सर्जिकल, सिंपल और एन 95 मास्क आसानी से मिल जाता है।