गुजरात में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है वहां अब तक कोरोना वायरस के 7000 से ऊपर मामले सामने आ चुके हैं पिछले 24 घंटे में यहां 390 नए मामले आए।
जिस प्रकार संक्रमण का आंकड़ा गुजरात में बढ़ता जा रहा है यह सबको चिंतित कर देने वाली खबर है।
ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह ने एम्स के निर्देशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया और डॉ. मनीष सोनजा समेत एक टीम को गुजरात भेजने का आदेश दिया। इन लोगों को केंद्र सरकार ने भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से अहमदाबाद भेजा गया।
एम्स के निर्देशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने बीते दिनों में कहा था कि भारत में कोरोना वायरस जून-जुलाई में अपनी चरम पर होगा।
वहांं पहुंचने केे बाद दोनों वरिष्ठ डॉक्टर सिविल अस्पताल गए और कोविड-19 के मरीजों का इलाज और देखभाल कर रहे डॉक्टरों तथा नर्सों से मुलाकात कि और उन्हें दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया था कि कोरोना वायरस मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को दिशा निर्देश देने के लिए विशेषज्ञों को भेजा जाये।