शांभवी शुक्ला
बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने पुलिस सेवा से वीआरएस ले लिया है। इस संबंध में बिहार के राज्यपाल ने उनकी अर्जी स्वीकार कर ली है। उनकी जगह संजीव कुमार सिंघल को अगले आदेश तक डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है,संजीव सिंघल फिलहाल नागरिक सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा के डीजी हैं।
हालांकि बताया जा रहा है गुप्तेश्वर पांडेय के इस निर्णय के पीछे का कारण राजनीतिक पारी शुरू करने का कदम है। माना जा रहा है कि वह जल्द ही विधिवत रूप से राजनीतिक पारी शुरू कर वह आगामी विधानसभा चुनावचुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि गुप्तेश्वर पांडेय के एनडीए के नेताओं से अच्छे संबंध रहे हैं। 2009 लोकसभा चुनाव से पूर्व भी उन्होंने वीआरएस लिया था लेकिन टिकट न मिलने पर वे नीतीश कुमार की कृपा से सेवा में वापस आ गए थे।