एएनआई। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार को कोरोना वायरस पर हुए संवाददाता सम्मेलन में कई जानकारियांं दींं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1396 नए मामले सामने आए हैं। इसमें से अब तक कुल 6185 लोग ठीक हो चुके हैं। सोमवार तक देश में संक्रमण के 27,892 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से अभी तक 872 लोगों की जान जा चुकी है। लव अग्रवाल ने बताया कि देश में रिकवरी रेट बढ़कर 22.17 प्रतिशत हो गया है।


 

Leave a Reply